Chhattisgarh

देवगुडियों का संरक्षण संवर्धन भूपेश सरकार की प्राथमिकता .. रेखचंद जैन . मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में विकास के साथ आदिवासी संस्कृति को दिया जा रहा बढ़ावा

 

रविंद्र दास
जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा है कि देवगुडियों का संरक्षण व संवर्धन तथा आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देना भूपेश सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में अतुलनीय कार्य किए जा रहे हैं। रविवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के छह गांवों में देवगुड़ी संरक्षण व संवर्धन के लिए संबंधित ग्रामों के सरपंच, उप सरपंच, पंच, सचिव तथा ग्रामीणों को आवश्यक राशि का चेक सौंपते उन्होने यह बात कही। श्री जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विकास के साथ आदिवासी संस्कृति को भरपूर बढ़ावा दिया है। कांग्रेस के शासनकाल में गांवों में विकास के उतने कार्य हो रहे हैं, जिनकी भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में कल्पना भी नहीं की गई थी। उन्होने अंचल के प्रमुख देवी- देवताओं के गुडियों के संरक्षण व संवर्धन के लिए बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण व इसके अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल का भी आभार माना।
छह देवगुडियों का 26 लाख रुपये से होगा संरक्षण- संवर्धन
जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के छह देवगुडियों का 26 लाख रुपये से संरक्षण- संवर्धन होने की बात कही गई। श्री जैन ने बताया कि अब तक सैकड़ों देवगुड़ी का कायाकल्प करने राशि प्रदान की गई है। रविवार को जिन छह देवगुडियों के संरक्षण- संवर्धन के लिए चेक दिए गए उनमें जामावाड़ा एक की परदेशिन माता, मारकेल एक की जलनी माता, मांझीगुड़ा की बामनदेई माता, तुसेल की हिंगलाजिन माता, टोन्डापाल की मावली माता तथा नेतानार की मातागुड़ी सम्मिलित हैं।

ब्लॉक अध्यक्ष ने सौंपा चेक
रविवार को चेक वितरण के समय तुसेल व टोन्डापाल के पंचायत प्रतिनिधि नहीं पहुंच पाए थे। सोमवार को इन्हें विधायक रेखचंद जैन की ओर से कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व जनपद सदस्य नीलूराम बघेल ने जगदलपुर स्थित विधायक कार्यालय में चेक सौंपा। इस दौरान सुनील दास, तुसेल के लखमूराम नागेश, रामनाथ बघेल, टोन्डापाल के कमलू चालकी, जगदीश चालकी, उलनार के खगपति, शिबो पुजारी, मोहन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *