डर्टी टीचर की गंदी बातेंः शिक्षक छात्राओं से करता था अश्लील बातें, यौन उत्पीड़न का भी लगाया आरोप, पीड़ितों ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार…
मुंगेली. शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता की हदें पार करने का मामला सामने आया है. जहां छात्राओं ने शिक्षक पर गंदी बात करने के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है. मानसिक रूप से प्रताड़ित छात्राओं ने अब कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए युवा कांग्रेस के नेतृत्व में लिखित में शिकायत की गई है. शिकायतकर्ताओं को कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं डर्टी टीचर के हरकत को लेकर पालकों में आक्रोश देखा जा रहा है. पूरा मामला मुंगेली विकासखण्ड के सरकारी मीडिल स्कूल का है.
बता दें कि, मामला मुंगेली विकासखण्ड के एक सरकारी मिडिल स्कूल का है, जहां के छात्राओं ने पालकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर युवा कांग्रेस के महासचिव अजय साहू के नेतृत्व में कलेक्टर राहुल देव से लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि, मुंगेली विकास खण्ड स्थित एक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के 7वीं और 8वीं के छात्राओं के साथ वहां पदस्थ एक शिक्षक ने स्कूल में पढ़ाई के दौरान अश्लील कमेंट और अश्लील हरकतें की जाती है.
साथ ही शिकायत में यह भी कहा गया है कि, टीचर ने अश्लीलता की हदें पार कर दबा बल्लू का मीनिंग पूछा है. टीचर के इस हरकत से परेशान होकर पीड़ित छात्रा और उनके पालकों ने शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पालकों का कहना है कि, टीचर के गन्दी हरकतों की वजह से स्कूल का माहौल खराब हो रहा है. यही वजह है कि परेशान होकर छात्रों ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि, इस मामले में पुलिसया कार्रवाई के लिए कलेक्टर राहुल देव ने पुलिस विभाग को मार्क कर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है.