दिनांक 14.06.23 को अवैध शराब बेचने वाले के आरोपी को थाना बिर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आरोपी नकछेड साहू पिता द्वासराम साहू उम्र 55 साल साकिन देवरानी थाना बिर्रा को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जप्त एक सफेद रंग प्लास्टिक थैले में रखी 30नग देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 5 लीटर 400 MLकिमती 2400 रू. धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 14.06.2023 दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम देवरानी मे नरवाखड के पास नकछेड नाम का व्यक्ति अपने घर के बगीचे में बिक्री हेतू अवैध शराब छुपा के रखा है कि सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार आरोपी के घर रेड करने पर एक सफेद रंग प्लास्टिक थैले में रखी 30नग देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 5 लीटर 400 एमएल किमती 2400 रू. समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी नकछेड साहू पिता द्रावासराम साहू उम्र 55 साल साकिन देवरानी थाना बिर्रा जिला जांजगीर चाम्पा (छ0ग0) के विरुद्ध अपराध धारा सदर का अपराध सबुत पाये जाने से थाना बिर्रा में अपराध क्र० 97 / 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे उनि अवनीश कुमार श्रीवास सउनि जी. पी खाखा का विशेष योगदान रहा।