दंतेवाड़ा जाने वाले पैदल यात्रियों को इस वर्ष नहीं मिल पा रही सुविधाएं..चुनावी आचार संहिता का दिख रहा असर..
.. जगदलपुर . inn24 (रविंद्र दास) माता के दरबार.दंतेवाड़ा जाने वाले पैदल यात्रियों श्रद्धालुओं को प्रतिवर्ष जगह-जगह भंडारे एवं आवश्यक सुविधाएं मिलती रही ,परंतु इस वर्ष चुनावी आचार संहिता लगने के कारण अब इन सुविधाओं से श्रद्धालु वंचित है, पैदल यात्रियों ने बताया कि प्रतिवर्ष पैदल यात्रा के दौरान प्रशासन के साथ स्वयंसेवी संस्थाएं ,माता के भक्तों एवं राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा पैदल यात्रियों के लिए भंडारे एवं विश्राम की व्यवस्था होती रही है परंतु इस वर्ष चुनाव आचार संहिता लगने के कारण राजनीतिक पार्टी एवं कार्यकर्ता इस प्रकार की आयोजन से दूर है, साथ ही शासन स्तर पर भी किसी प्रकार की सुविधा श्रद्धालुओं को नहीं मिल पा रही हैं , जिससे पैदल यात्रियों ने निराशा व्यक्त किया और कहा है कि कम से कम शासन स्तर पर व्यवस्था की जानी चाहिए..
पैदल यात्रियों ने कहा कि इस वर्ष दिन में तेज धूप पड़ रही है..
जाहिर है यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जिससे उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है , जगह-जगह टेंट लगने से उन्हें विश्राम की व्यवस्था के साथ भोजन एवं पानी की व्यवस्था हो जाया करती थी..






