
दंतेल हाथी सीपत से पाली चेतमा के जंगलों में पहुंचा,इलाके में दहशत का माहौल…
कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पाली व चैतमा के जंगल में, हाथी की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।विभाग ने ग्रामीणों को वन क्षेत्र में नहीं जाने की मुनादी कराई है।
बिलासपुर के सीपत वन परिक्षेत्र से होते हुए दंतेल हाथी के पाली वन परिक्षेत्र मे प्रवेश कर, चैतमा और पाली वन परिक्षेत्र में दिखे जाने की सूचना ग्रामीणों ने दी है। ग्राम पोटापानी के आश्रित मोहल्ला सोनईपुर में शनिवार से एक लोनर हाथी के विचरण ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। हाथी की लगातार आवाजाही को देखते हुए वन विभाग ने अलगीडांड, पोटापानी, भंडारखोल, कपोट, घुईचुआ और हाथीबाड़ी सहित आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया है। ग्रामीणों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार हाथी दिन के समय जंगल की ओर चला जाता है, जबकि शाम ढलते ही आबादी के नजदीक देखा जा रहा है। इससे किसानों और ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग द्वारा गांवों में मुनादी कराई जा रही है। जिसमें लोगों को रात के समय घरों से बाहर न निकलने, खेतों की ओर अकेले न जाने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। हाथी विगत एक सप्ताह से सीपत रेंज के जंगल में घूम रहा था, जो बैमा गांव के पास एक महिला को मौत के घाट उतार दिया और खोंद्रा जंगल से होते हुए पाली वन क्षेत्र में प्रवेश किया है। इससे पहले हाथी कनकी क्षेत्र से छाता जंगल पहुंचा हुआ था, जहां से सीपत क्षेत्र में डेरा जमाए हुआ था। अब पाली चेतमा पहुंच चुका हैं। आपको बता दें बीते साल भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। और इसी मार्ग से एक हाथी ने पाली वन प्रक्षेत्र में प्रवेश करते हुए ग्राम हाथीबाड़ी में एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद वह चैतमा कटघोरा के जंगलों से होते हुए होते बाल्को की ओर चला गया था।
विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि हाथी को देखकर मोबाइल से सेल्फी या वीडियो बनाने हुए का प्रयास न करें, क्योंकि हाथी के नजदीक जाना जानलेवा साबित हो सकता है। यदि यह हाथी कहीं भी दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी वन चौकी या वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने की अपील की गई है। प्रशासन और वन विभाग की टीम हाथी की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों से संयम, सावधानी और सहयोग बनाए रखने की अपील की गई है। लिंक में जाकर देखें वीडियो.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=xu4ovD6f5cB9acP9





