
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी है। हादसे में युवक की मौत हो गई है। जबकि महिला का दोनों पैर टूट गया है। घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है । हादसा इतना जबरदस्त था की ट्रक बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए एक दूकान के अंदर घुसकर पलट गया। मामले के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों मां-बेटा बीजापुर जिले के रहने वाले हैं। महिला फूलमती कश्यप अपने बेटे तरुण कश्यप के साथ इलाज करवाने विशाखापट्टनम गई हुई थी। बेटे तरुण ने अपनी स्कूटी जगदलपुर में अपने किसी परिचित के घर में छोड़ी थी। शुक्रवार की सुबह जब दोनों विशाखापट्टनम से जगदलपुर लौटे तो बाइक लेकर बीजापुर के लिए निकल रहे थे। इसी बीच जगदलपुर शहर में पैलेस रोड के पास एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
हादसे में तरुण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, महिला के दोनों पैर टूट गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। आस-पास में मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर जवान पहुंचे। जिन्होंने घायल महिला और युवक के शव को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां महिला का इलाज चल रहा है। युवक के शव का पीएम किया जा रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।