Chhattisgarh

कोरबा – डीएवी की छात्रा चारू का राउरकेला उडीसा में आयोजित होने वाले तााइक्वांडो नेशनल गेम्स के लिए चयन,स्टेट लेवल में हासिल किया गोल्ड मेडल

 छ०ग० ताइक्वांडो युनियन के द्वारा रायपुर में स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियन का आयोजन किया गया जिसमें जिले के पाली शेला स्थित डीएवी नवमीं कक्षा की छात्रा चारू सिंह कंवर ने शानदार प्रदर्शन के साथ प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया । राउरकेला उडीसा में आयोजित होने वाले आगामी ताइक्वांडो नेशनल गेम्स के लिए भी चारू सिंह कंवर का चयन हआ है ।

कोरबा – डीएवी की छात्रा चारू का राउरकेला उडीसा में आयोजित होने वाले तााइक्वांडो नेशनल गेम्स के लिए चयन,स्टेट लेवल में हासिल किया गोल्ड मेडल

Also Read:- Tarak Mehta update असित मोदी के साथ तारक मेहता शो में नजर आई नई दया भाभी जाने पूरी डिटेल्स

चारू सिंह कंवर की उक्त उपलब्धी में कोच सुश्री चंचल डिक्सेना एवं मोनिका चक्रधारी का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा तथा माता श्रीमती मधु कंवर व पिता धरम सिंह कंवर नायब नाजिर व्यवहार न्यायालय पाली को प्रेरणा स्रोत बताती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *