*तालाब स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक धरमलाल कौशिक एवं महापौर पूजा विधानी*

बिल्हा/सिरगिट्टी —
नगर में स्वच्छता को बढ़ावा देने और जल स्रोतों के संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे जोन अध्यक्ष/पार्षद वार्ड नं 12 विजय सिंह मरावी के निवेदन आह्वान पर तालाब स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज एक विशेष सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, महापौर श्रीमति पूजा विधानी एवं पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
विधायक कौशिक एवं महापौर विधानी ने स्वयं श्रमदान कर तालाब की सफाई की और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि तालाब जैसे पारंपरिक जल स्रोतों की सफाई न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है, बल्कि यह सामुदायिक स्वास्थ्य और वर्षा जल संचयन के लिए भी महत्वपूर्ण है। साथ ही इस तलाब को बड़ा तलाब कह कर पुकारा जाता है किसी भी प्रकार का नाम नही लिया जाता तो इस स्वच्छता अभियान में सम्मिलित सभी के उपस्थित में तलाब का नामकरण करते हैं आज से इसे शिव कुंड तलाब के नाम से जाना जायेगा भगवान शिव जिस तरह अपने जटाओं में माँ गंगा को संजोए हुये है वैसे ही शिव कुंड तलाब को भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हो और आने वाले बरसात से सदैव शिव कुंड तलाब में जल की उपलब्धता बनी रहे।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि वार्ड 11 पार्षद/मेंबर इन कॉउंसिल श्रीमति केशरी इंगोले वार्ड 12 पार्षद/ जोन अध्यक्ष विजय सिंह मरावी, मंडल अध्यक्ष हरीश साहू, बलराम देवांगन, मनोज दुबे,गिरधारी सिंह, सुंदर सिंह, दिनेश कौशिक,राजराम प्रजापति,हनीफ़ खान, द्रोण सोनकलिहारी,पवन छबड़ा,सुरेश साहू,राशिद उल्ला,रमण कौशिक, शेखर दास,सूर्यकांत तिवारी,राजेंद्र पांडेय,महेश मिश्रा,कृष्णा कश्यप, कृष्णा पाण्डेय,सुशील प्रजापति,मिंटू मानिकपुरी एवं भाजपा के वरिष्ठ युवा कार्यकर्ता, निगम के प्रमुख अधिकारी कर्मचारी व स्वच्छता कर्मी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर तालाब की साफ-सफाई में सहयोग किया और स्वच्छता के महत्व को समझा।
कार्यक्रम के अंत में महापौर श्रीमति पूजा विधानी ने आमजन से अपील की कि वे तालाबों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें और प्लास्टिक तथा कचरा इधर-उधर न फेंकें, ये हमारी ही धरोहर है।