
Chhattisgarh
तलवार लहराते बदमाशों को सिविल लाइन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
बिलासपुर ,सिविल लाईन श्रीमान वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर जिले मे नवरात्रि पर्व में शांति व्यवस्था हेतु लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर शांति व्यवस्था हेतु निर्देश दिया गया है। प्रत्येक दिन की भांति सिविल लाईन पुलिस के द्वारा दिनांक 03.04.2025 के दौरान पेट्रोलिंग सूचना मिली कि एक सिरफिरे व्यक्ति के द्वारा इंदु चैक के पास अपने हाथ में लोहे का तलवार लहराते मार्ग में आने जाने वाले राहगीर आमजन को डरा धमका कर भय पैदा कर रहा था। मौके पर त्वरित घेराबंदी कर बदमाश से एक लोहे का धारदार तलवार को जप्त कर बरामद किया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम रेहान खान उर्फ राज पिता कल्लु खान निवासी गांधी चैक के पास बिलासपुर का रहने वाला बताया। बदमाश के विरूद्ध धारा – 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गई।