Chhattisgarh
डिप्टी सीएम साव ने कहा, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां जारी, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के दिए निर्देश
रायपुर : लोकसभा चुनाव के बाद अब भाजपा नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। प्रत्यक्ष प्रणाली के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव पर विचार किया जा रहा है। जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां जारी है। सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं। जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।