ट्रैक्टर इंजन में दबकर दो लोगो की हुई दर्दनाक मौत,कोरबा के पाली क्षेत्र की घटना….

अक्सर ट्रैक्टर चलाते वक्त इंजन अथवा ट्राली में दबने से मौत की खबरें आती रहती हैं,ऐसे में ट्रैक्टर चलाते वक्त चालक को पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए, आज ट्रैक्टर ग्रामीण क्षेत्रों के कृषि कार्य के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी ईट रेत ढोने इत्यादि मालवाहक के रूप में बहुतायत में प्रयोग में लाया जा रहा है, बात करें सुरक्षा मानकों की तो ट्रैक्टर इंजन अथवा ट्राली में बैठने पर आकस्मिक दुर्घटना होने पर लोगों के लिए कोई विशेष सेफ्टी सुविधा नही होती,ऐसे में चालक का पूरी तरह से निपुण होना और बिना रिस्क लिए ट्रैक्टर का परिचालन करना बेहद आवशायक है, तभी ट्रैक्टर द्वारा लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण किया जा सकेगा – ओम गवेल….

कोरबाजिले के पाली क्षेत्र में अवैध रूप से रेत खनन कर परिवहन करते समय ट्रैक्टर इंजन के पलटने से चालक और मजदूर की दबकर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक मजदूर ने कूदकर अपनी जान बचाई ।

घटना बीते रविवार की दोपहर लगभग 2 बजे पाली थाना अंतर्गत करतली के झोरकीपारा के पास जंगल में हुई, जहां ट्रैक्टर-ट्राली में नाला से अवैध रूप से रेत परिवहन किया जा रहा था। उस दौरान एकाएक ट्रैक्टर का इंजन सामने से पीछे की ओर पलट गया। ट्रैक्टर चालक रामकुमार जायसवाल उम्र 36 वर्ष निवासी नुनेरा बांधाखार चला रहा था। उसके अगल बगल में गांव के मजदूर टीकाम श्रीवास 19 वर्ष और योगेश यादव उम्र 20 वर्ष बैठे हुए थे। चढ़ाव रास्ते में एकाएक ट्रैक्टर का इंजन पीछे की ओर पलटकर ट्राली से जा टकराया। इस दौरान योगेश यादव नीचे कूद गया, जबकि चालक रामकुमार और मजदूर टीकम की इंजन में दबकर मौत हो गई। मामले में पाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *