
बिलासपुर -: जूना बिलासपुर व्यापारी संघ एवं लायंस क्लब ऊर्जा के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया !
नगर पालिक निगम के एल्डरमैन एवं जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता(बँटी) ने बताया कि स्वास्थ्य जाँच शिविर का आरंभ मुख्यअतिथि श्रीमती विनीता रामशरण यादव एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पार्षद श्रीमती प्रियंका उत्तम यादव की गरिमामई उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर किया गया !
महिला चिकित्सकों के द्वारा ११५ महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श सहित उपचार उपचार किया गया !
कैंसर रोग विभाग की डॉ श्रीमती उपासना जायसवाल के द्वारा महिलाओं में होने वाले विभिन्न प्रकार के कैसर रोग संबंधित जानकारी एवं उससे बचाव के विषय पर व्याख्यान दिया गया !
शिविर में डॉ.गरिमा तिवारी,डॉ,मार्टिना जॉन,डॉ.आकांक्षा गुप्ता,डॉ.डिप्टी पांडेय ने अपनीं सेवाएँ प्रदान की !
कार्यक्रम को सफल बनाने जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के रमेश गुप्ता,गुरुबक्श जैसवानी,गोपाल अग्रवाल साथ ही लायंस क्लब ऊर्जा की रिम्पी होरा,स्मिता सिंह आदि का योगदान रहा।