
जुआरियों पर पुलिस की रेड कार्रवाई.. धरमपुरा क्षेत्र से पांच जुआरी धरे गये..75000 रु बरामद.
जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्त्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शहर में जुआरी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुई थी कि धरमपुरा क्षेत्र में कुछ जुआरी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली अमित शुक्ला के नेतृत्व में रेड कार्यवाही हेतु टीम तैयार कर दर्शित स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान 05 जुआरी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनके फड़ एवं पास से 75000/- रूपये नगद एवं ताश के पत्ते बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 5 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी निरीक्षक अमित शुक्ला सहा. उपनिरी. लंबोदर कश्यप आरक्षक रविन्द्र कुमार ठाकुर, युवराज सिंह ठाकुर एवं रवि सरदार। –