Chhattisgarh

*जिले के स्कूली बच्चों ने किया राजधानी रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण

*जिले के स्कूली बच्चों ने किया राजधानी रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण*
*कोण्डागांव 16 मार्च 2023/*जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्तर के गणित व विज्ञान में रूचि रखने वाले बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण हेतु जिले से 200 चयनित विद्यार्थी व अधिकारी/कर्मचारी दल को कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्ग-दर्शन में राजधानी रायपुर के पुरखोती, मुक्तागंन पार्क, ऊर्जा पार्क व विज्ञान केन्द्र रायपुर में शैक्षणिक भ्रमण हेतु प्रस्तावित कराया गया था।
इस कार्यक्रम में बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण बस हेतु विकासखण्ड कोण्डागांव में विधायक कोण्डागांव श्री मोहन मरकाम तथा विकासखण्ड फरसगांव में अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमति शीश चनाप द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार पटेल, जिला सहायक परियोजना अधिकारी श्री कंवल साय मरकाम, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री टी०डी० नेताम, श्री प्रभुलाल केमरो, श्री सुशांत सज्जल, सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा श्री सुकटा राम मरावी, श्री फनेन्द्र देवांगन, श्री हरेन्द्र कोर्राम, श्री महेन्द्र कोर्राम, श्री अर्जुन सहिस, श्री प्रकाश सेठिया, श्री पीकेश्वर मण्डावी, श्री मेहनत नेताम के द्वारा स्कूली बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण करवाकर सकुशल लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *