AAj Tak Ki khabar

जाम और जर्जर सड़क की समस्या को लेकर पार्षद सुरती कुलदीप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर 31 अगस्त को चक्काजाम

पार्षद एवम एमआईसी सदस्य सुश्री सुरती कुलदीप ने जिला कलेक्टर कोरबा को कुचेना मोड से सर्वमंगला पुल तक फोरलेन सड़क के लंबे समय से कार्य पूर्ण नहीं होने पर आम जनता की तकलीफ से राहत दिलाने तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करने और शीघ्र कार्य पूर्ण करने ज्ञापन सौंपते हुए,यह भी मांग की है कि तत्काल गड्ढों को भर समतलीकरण कराने की मांग रखी है। इसी तरह कुचेना मोड से सुराकछार मेन माइन तक टू लाइन सड़क निर्माण भी बंद पड़ा है जिसका निर्माण स्टेट पीडब्ल्यूडी द्वारा कराई जा रही है ,बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से दुर्घटना हो रही है चलना दूभर हो गया है, खोलार नाला पुल क्षति ग्रस्त हो चुकी है कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है मगर शासन प्रशासन जनता की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है,सुरकाछर मेन गेट से बलगी चौक बायपास मार्ग भी जर्जर है नगर निगम के समक्ष इस मार्ग को बनाने की मांग सुरती कुलदीप द्वारा की जा रही है। कोरबा पश्चिम से कोरबा आने जाने जान जोखिम में रख कर करना पड़ रहा है,भारी वाहनों के चलते धूल जाम से सफर मुश्किल हो चुका है जिससे शासन प्रशासन के प्रति जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है,जनता के आक्रोश का सामना स्थानीय जनप्रतिनिधियों करना पड़ रहा है। तत्काल खोला र पुल का मरम्मत व समतली करण,पानी छिड़काव की मांग कुसमुंडा एसईसीएल महाप्रबंधक से भी की गई है। पांच दिवस के अंदर तत्काल मरम्मत कार्य नहीं होने पर भारी वाहनों का चक्का जाम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *