जागृति महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया सावन उत्सव, श्रीमती बसंती जयसवाल बनी सावन क्वीन….
कोरबा – जागृति महिला मंडल के द्वारा हर वर्ष इस वर्ष भी बड़े उत्साह से सावन उत्सव का आयोजन जागृति क्लब ढेलवाडीह में किया गया। जिसमें सावन झूले का सभी सदस्यों के द्वारा आंनद लिया गया साथ ही साथ सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें क्रमशः प्रथम श्रीमति बंसती जयसवाल,द्वितिय रीता कंवर तृतीय स्थान पर श्रीमति अंजू जयसवाल सावन क्वीन बनाया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया बड़े उत्साह से सभी ने इसमें भाग लिया इस अवसर पर श्रीमति रीना रॉय,श्रीमति डाबरिया,श्रीमति मोनिका राव की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न कराया गया इस अवसर पर सचिव ज्योति दिवान, अध्यक्ष धनेश्वरी साहू,सह सचिव गीतांजलि तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमति राधा सिंह के साथ साथ मुख्य कार्यकारीणी सदस्यों निशा पांडेय,प्रिति मंहत,जया दिप,रंजनी राठौर,रीता कंवर, सावित्री हंस, निलिमा साहू,मिताली मेंहता, राधिका साहू,बिंन्दा साहू,लक्ष्मी सिंह,अंजू जयसवाल,संतोषी साहू,वंदना सोनी,परवीन बिन्धयराज, लीला यादव, नमिता गुप्ता,प्रिति गुप्ता, अंबिका कंवर,दुर्गा जयसवाल,बबीता शर्मा,लता चतुर्वेदी, सारिका सिंह पूर्णिमा शर्मा, पूर्णिमा चौबे,किरण आदित्य, पुष्पा जयसवाल, सुलोचनी बरेठ,श्रीमति बीना जोशी ,श्रीमति शाप्रे ,पूनम जयसवाल राजेश्वरी विध्यराज शिवानी खुटेआदि सदस्यों की उपस्थिति रही।