जांजगीर के रहनेवाले दिल्ली एयरपोर्ट के असिस्टेंट डायरेक्टर ने पत्नी के साथ दे दी जान
चांपा. दिल्ली एयरपोर्ट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत अधिकारी अजय पाल ओगरे और उनकी पत्नी मोनिका बंजारे ने गुरुवार सुबह अपने दिल्ली स्थित सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली. अजय पाल ओगरे मूल रूप से छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा के रहनेवाले थे. अजय के पिता बलौदा जांजगीर के वार्ड नं 2 निवासी शिवपाल ओगरे हैं. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग हॉस्पिटल ले भेजे गए थे.
अजय, एयरफोर्स की सेवा से वीआरएस लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर असिस्टेंट डायरेक्टर ऑपरेशन के पद पर कार्यरत थे. मिली सूचना के बाद अजय के भाई लोकपाल ओगरे और परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. बलौदा के वार्ड नंबर 2 के रहनेवाले अजय पाल ओगरे के परिजनों को बलौदा पुलिस ने मामले की जानकारी दी. इसके बाद से पूरे वॉर्ड में सन्नाटा पसर गया है. मृतक अजय पाल के पिता और माता को घटना की सूचना नहीं दी