Chhattisgarh

जयराम नगर प्राथमिक शाला के स्कूल में नौनिहाल बच्चों की जिंदगी से हो रहा है खिलवाड़

BILASPUR जयरामनगर -पूरा मामला बुधवार का बिलासपुर। जिले के मस्तूरी ब्लॉक जयरामनगर स्थित प्राथमिक शाला का है हेड मास्टर नीलकंठ राठौर के द्वारा

नौनिहाल बच्चों की जिंदगी से कर रहे है खिलवाड़ हम आपको बता दें पांचवी के छात्र छात्रों को नहीं आता 10 का गुणा टीचर भारती पाली तथा टीचर आराधना तिवारी के द्वारा बच्चों को नहीं दिया जाता होमवर्क नही होती है कॉपियां चेक आखिर जिम्मेदार कौन ?

टीचर नहीं करती डेली डायरी मेंटेन जब पत्रकारों ने डेली डायरी को देखना चाहा तो लगे छुपाने कहां से मिलती है हिम्मत ?

लगभग 4 किलोमीटर अंतर्गत मस्तूरी स्थित BO ऑफिस होने के बावजूद क्यों नहीं होती ऐसे शिक्षक शिक्षकों पर कार्रवाई आखिर जिम्मेदार कौन ?

खुले आसमान के नीचे बनता है मध्यान भोजन नहीं होती बाथरूम की सफाई जब पत्रकारों ने लगाई सवालो की झड़ी हेड मास्टर नीलकंठ राठौर जी ने मानी अपनी गलती

अब देखना यह है कि शिक्षा अधिकारी ऐसे मामलों को लेकर कितने गंभीर दिखते हैं तथा क्या कार्रवाई करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *