AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
जनपद पंचायत अध्यक्ष जैजैपुर रोशनी कुलदीप चन्द्रा सहिंत सात जनपद सदस्यों ने थामा बिजेपी दामन
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
सक्ती : पुरे भारत भर मे इन दिनों बिजेपी द्वारा महा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जहां अलग अलग पार्टीयों से और आम जनता भी बीजेपी की इस महा सदस्यता अभियान मे सदस्यता ले रहे हैं इसी कड़ी में आज 06/10/2024 को सक्ती जिला के जनपद पंचायत जैजैपुर के जनपद अध्यक्ष रोशनी कुलदीप चन्द्रा बीजेपी मे शामिल हुई हैं इनके साथ ही जनपद पंचायत सदस्यों मे रम्भा भारद्वाज,अंजनी सिदार, किशन साहु,कृष्ण कुमार चंद्रा, राधेश्याम चन्द्रा, एवं नारायण निराला सभापति बीजेपी मे शामिल हुए हैं पहले भी दस जनपद सदस्यों ने बीजेपी मे शामिल हुए हैं