
जगदलपुर विधायक एवं महापौर में आपसी सामंजस्य नहीं होने की वजह से जगदलपुर शहर में समस्याओं का अंबार लग चुका है-अविनाश
जगदलपुर:27/05/2023- भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जगदलपुर शहर में जगह-जगह पड़े कचरों के ढेर, रास्तों में उड़ते धूल और शहर के प्रत्येक नालीयो के पसरी गंदगी पर तिखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नगर निगम की कांग्रेस सरकार के उदासीन कार्यों की वजह से जगदलपुर कूड़ा-कचरा,धूल व गंदगी युक्त हो चुका है, शहर के वार्डो की स्तिथि यह हो चुकी है की वार्ड वासियों को कचरों के ढेरो से होकर मजबूरन गुजरना पड़ रहा हैं शहर में चारो ओर धूल के गुब्बार उड़ रहे है, नालिया किचड़ो और कचरों से भरी हुई है जिससे नालियों में घरेलू उपयोग वाली पानी का रिसाव ठीक तरह से ना होने की वजह से सामान्य दिनों में ओवरफ्लो होते हुए नाली का पानी रास्तों पर बह रहा है, बारिश में शहर की नालिया कुछ ही देर की अल्प बारिश में दम तोड़ने लगती है शहर उन बारिशों में मानो नदी या तालाब जैसा प्रतीत होता है। वही दूसरी ओर शहर में धूल इस तरह से उड़ रहा है जैसे कोई धूल का तूफान शहर में प्रवेश कर चुका हो रास्तों में चलते वक्त आंखो में धूल के ककड़ घुसने लगते है सांस लेना तो इन रास्तों में दुर्भर हैं जहां लोगो को इन्ही मार्गो से गुजने पर विवश है, धूल से सांसों की बीमारी व लोगों में बीमारी बड़ने लगी है, शहर के वार्डो में कचरा का उठाव प्रत्येक दिन नही होने की वजह से वार्डो में ही कचरा यार्ड बना हुआ है चारो ओर कचरों की बदबू है।
जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन और नगर निगम जगदलपुर की महापौर सफीरा साहू को इन सभी समस्याओं के निदान हेतु कोई भी सरोकार नहीं है, स्वयं जगदलपुर के विधायक रेखचन्द जैन छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय के संसदीय सचिव भी है उसके बावजूद उन्होंने एक भी कार्य या सौगात के रूप में जगदलपुर शहर को आज दिनांक तक नही दे पाए है, और ना ही शहर की समस्याओं से लोगो को निजात मिले उसपर उन्होंने अब तक कोई रुचि दिखाई हो, इससे यह साफ प्रतीत होता है की विधायक और महापौर की आपस में तालमेल नहीं है इन्ही कारणों से शहर में समस्याओं का अंबार लग चुका है जिसका खामियाजा शहर की जनता को उठाना पड़ रहा है,
आगे जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने अपने बयान पर कहा कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि सिर्फ सत्ता सुख के प्राप्ति के लिए जनता से झूठे वादे कर कुर्सी पर बैठे हुए है इस कांग्रेस सरकार में अधिकारी से लेकर निचले इस्तर तक के कर्मचारी इनके तनाशाह रवियै की वजह से सही तौर पर कार्य नहीं कर पा रहे है हर दिशा के कार्य अत्यधिक धीमा हो चुका है। भारतीय जनता युवा मोर्चा हक की लड़ाई लड़ते हुए इस तानाशाह कांग्रेस की सरकार के खिलाफ व जगदलपुर शहर में बढ़ती समस्याओं के निराकरण के लिए निकट दिनों में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।