छत्तीसगढ़ : ATM में कार्ड बदलने वाला गिरोह सक्रिय:मदद के बहाने लोगों का कर देते हैं खाता खाली, एक को 82 हजार की लगाई चपत

रायपुर के ATM के आस-पास अपने शिकार की तलाश में एक गैंग है। ये लोगों को मदद के बहाने बातों में उलझा रहा है। कार्ड बदलकर उनका खाता खाली कर रहा है। इनकी शातिर हरकतों को लोग नहीं समझ पा रहे है और अपने मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। ऐसे ही एक घटना की शिकायत रायपुर पुलिस के पास पहुंची है।

विजय चौधरी नाम के आदमी ने पुलिस को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया है। कबीर नगर थाने की पुलिस इस केस की जांच कर रही है। विजय ने अपनी शिकायत में वो पूरी बात बताई है, कि कैसे गैंग के लोगों ने उसे बातों में उलझाकर उसका ATM कार्ड ही बदल दिया और खाते से 82 हजार रुपए निकाल लिए।

विजय ने बताया कि, मैं एक मजदूर को पैसे देने के लिए ATM गया। हीरापुर के पास श्रीराम चौक पर एसबीआई का एटीएम है। यहां से मैंने 1 हजार रुपए निकाले। उसी समय तीन व्यक्ति आए और मुझे कहा की आपका एटीएम ट्रांजेक्शन कैंसिल नहीं हुआ है, कैंसल करिए पर्ची निकालिए वर्ना आपके खाते से रुपए कट जाएंगे।

ये सुनकर मैं एटीएम कार्ड इंटर किया और पासवर्ड टाइप करके ट्रांजेक्शन कैंसिल करने लगा। इस प्रक्रिया को वो तीनों देख रहे थे। उसी बीच वे मेरा ATM कार्ड निकाले। मैं कार्ड लेकर घर चला गया, बाद में मुझे पता चला कि मेरा एटीएम कार्ड बदलकर उन बदमाशों ने मेरे खाते से 82,000 रूपये निकाल लिए हैं। अब इस मामले में पुलिस ने 420 का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है। ATM से CCTV फुटेज भी बैंक से मांगा गया है। पुलिस काे शक है कि बाहर के किसी दूसरे शहर से आकर बदमाशों ने इस काम को अंजाम दिया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *