Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : काम में लापरवाही प्रभारी CMO को पड़ी भारी, नगरीय प्रशासन विभाग ने किया निलंबित

बिलासपुर: कार्य में लापरवाही और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना के मामले में नगर पंचायत मल्हार में पदस्थ प्रभारी सीएमओ मनोज कुमार बंजारा को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने निलंबित कर दिया है. अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

जारी आदेश के मुताबिक सीएमओ ने शासकीय भूमि में रह रहे व्यक्तियों को पट्टा और आवास प्रदान करने संबंधी आवेदनों, कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई नहीं करने, समय सीमा की बैठक में अनुपस्थित रहने, स्लम स्वास्थ्य योजना की बैठक में सही जानकारी नहीं देने, पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में उदासीनता बरतने और उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने के चलते उन्हें निलंबित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *