
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बन रही है, प्रदेशवासी दो दिवाली मनाएंगे – मोहन मरकाम
Inn24 न्यूज़ कोंडागाँव मिलान राय
-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बन रही है, प्रदेशवासी दो दिवाली मनाएंगे
*कोंडागांव (30/10/23):–* प्रदेश के आदिम जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83, कोंडागांव के कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने अपने क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क कर रहे हैं। सुबह 6 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक लगातार वे जनता के बीच पहुंच रहे हैं और कांग्रेस की जीत के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। सोमवार को वे अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों में पहुंचे और जनता से संवाद किया।
सोमवार की सुबह मोहन मरकाम ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत “पूषावंड” ग्राम पंचायत से की। इनके बाद उन्होंने बड़ेबंजोड़ा, बालासर, मुंगापदार, मेड़पाल, हीरामांदला, करनपुर, मोहलाई व माकड़ी समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायतों में चुनावी चौपाल लगाकर जनता के बीच कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और आगामी 7 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
ग्राम पंचायत करनपुर में मोहन मरकाम ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के आने से प्रदेश के आवासविहीन गरीबों को इंदिरा आवास नहीं मिल रहा था लेकिन हमारी सरकार आने के बाद 1 लाख 20 हजार लोगों को आवास मुहैया कराया गया तथा उन्होंने यह भी कहा की पुनः हमारी सरकार बनने पर 70 लाख लोगो को आवास देने के वायदों को भी पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही मोहन मरकाम ने क्षेत्र की जनता को यह भरोसा दिलाया कि जितने भी वायदे हमने किये हैं सरकार बनने के तुरंत बाद सभी वायदों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान, मजदूर और आम जनता इस बार दो दीवाली मनाएगी पहली 12 नवंबर को और दूसरी दिसंबर में सरकार के शपथ ग्रहण के दिन।
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के भूपेश सरकार की नीतियों और जन हितैषी योजनाओं एवं क्षेत्र के लाड़ले विधायक मोहन मरकाम के सरल, सहज एवं मिलसार व्यक्तित्व से प्रभावित होकर क्षेत्रीय लोगों का कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार ग्राम पंचायत मुंगापादर में चुनावी चौपाल के दौरान 12 भाजपा कार्यकर्ता मोहन मरकाम के समक्ष कांग्रेस में शामिल हुए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत हीरामंदला में भी 20 स्थानीय लोगों ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जाहिर की। मोहन मरकाम ने सभी का तिलक लगाकर और कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया और कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।