
छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का दो दिवसीय बस्तर प्रवास.. कांग्रेस के किला को भेदने की कवायद..26 व 27 दो दिवसीय दौरा..
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24..भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का प्रथम बस्तर आगमन हो रहा है..
उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह उमंग है
भाजपा के वरिष्ठ कनिष्ठ सभी कार्यकर्ता उनके स्वागत को भव्य बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं ..
भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा की संभाग स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी ..
प्रदेश प्रभारी का बस्तर संभाग के अन्य जिलों में भी उनका प्रवास का कार्यक्रम है.
विदित हो आगामी विधानसभा की तैयारी में दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां के दौरों का कार्यक्रम लगातार जारी है..
जहां एक और भाजपा को खोने को कुछ नहीं पाने को सब कुछ है..
भाजपा जहां इसे हर स्तर पर मजबूत करने की कोशिश में लगी है..
वही कांग्रेश पूरे जोर-शोर से चुनाव के तैयारी की शंखनाद पहले ही प्रियंका गांधी दौरे से आरंभ कर चुकी है ..
पिछले विधानसभा चुनाव में जहां
12 की 12 सीटें कांग्रेस की झोली में गई थी…
इस बार चुनाव में कोई कोर कसर ना रहे इसे देखते हुए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर दो दिवसीय दौरे पर कार्यकर्ताओं नेताओं से बैठक कर रूबरू उनसे चर्चा कर आगामी रणनीति तैयार कर उसे मूर्त रूप देकर. कांग्रेसी किला भेदने की तैयारी में है.
स्थानीय स्तर पर भाजपा के लिए कांग्रेस को शिकस्त देने रणनीति तैयार करने यह प्रवास अहम माना जा रहा है..
साथ ही टिकट के दावेदार इस मौके पर शक्ति प्रदर्शन कर अपने पक्ष में माहौल तैयार करने की कोशिश में होंगें..
दौरे के प्रथम चरण में 26 अप्रैल को संभाग स्तरीय सहित जगदलपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के संग बैठक होगी.. 27 अप्रैल को दंतेवाड़ा जिले में उनके प्रवास का कार्यक्रम है ..