छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ महासमिति की बैठक रायपुर में आयोजित.

जगदलपुर inn24-छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की महासमिति की वार्षिक बैठक रायपुर राजधानी कलेक्ट्रेट परिसर रेड क्रॉस सोसायटी*भवन में रखी गई थी ,बस्तर जिले के पदाधिकारी जिसमें जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव प्रांतीय महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सुभाष पांडे प्रांतीय सचिव अतुल शुक्ला कोषाध्यक्ष आर .पी .मिश्रा वाहन चालक संघ के अध्यक्ष मोतीलाल वर्मा उपस्थित रहे, इस अवसर पर अजय श्रीवास्तव ने अपने उद्बबोधन में बस्तर जिले के विभिन्न मुद्दों के साथ रायपुर में आने वाले कर्मचारियों के ठहरने हेतु भवन में व्यवस्था की बात कही जिससे दूरदराज से आने वाले कर्मचारी साथी रुक सके , साथ ही बस्तर जिले की सदस्यता एवं आगामी दिनों में होने वाले आंदोलन के संबंध में बताया, इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक एवं संसदीय सचिव रायपुर विकास उपाध्याय के द्वारा अजय श्रीवास्तव को संघ के प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया साथ ही सेवानिवृत्त एवं नवीन अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया प्रांतीय महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव ने भी संगठन की मजबूती एवं इसके वर्चस्व को बनाए रखने की बात कही , इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष जी.आर. चंद्रा संरक्षक पी.आर. यादव अजय तिवारी उमेश मुदलियार आनंद सिंह एवं छत्तीसगढ़ के सभी जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे!