छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल स्वास्थ्य एवं प्रबंधन संस्थान की काउंसलिंग प्रारम्भ

 जगदलपुर  INN24( रविंद्र दास)राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कौशल उन्नयन के अंतर्गत जगदलपुर में काउंसलिंग प्रारंभ 9 सितंबर तक काउंसलिंग पोल फैक्ट्री के सामने डा. मनोज राय की गली वी चेम्बर में विभिन्न रोजगार उन्मूलन कोर्स मे लैब टेक्नीशियन, कार्डियक केयर टेक्नीशियन, ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन, पेशेंट केयर मैनेजमेंट, फिजियोथैरेपी टेक्नीशियन एवं अस्पताल प्रबंधन जैसे अन्य पाठ्यक्रम में काउंसलिंग चालू है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कौशल विकास कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए विगत 25 वर्षों से सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहे शांतिनिकेतन स्कूल एवं कॉलेज के डायरेक्टर डा.योगेश गुप्ता ने छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल स्वास्थ्य एवं प्रबंधन संस्थान में पैरामेडिकल, होटल मैनेजमेंट एवं हॉस्पिटल मैनेजमेंट जैसे नए कोर्सेज का शुभारंभ किया है, ताकि इन कोर्सेस के माध्यम से छात्रों को रोजगार व स्वरोजगार उन्मुख प्रशिक्षण दिए जा सके ।
संस्था के डायरेक्टर योगेश गुप्ता ने जानकारी दी कि हमारा संस्थान यूजीसी से मान्यता प्राप्त लिंग्यास यूनिवर्सिटी से संबद्ध हैं।छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल एवं प्रबंधन संस्थान में लैब टेक्नीशियन, कार्डियक केयर टेक्नीशियन, ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन, पेशेंट केयर मैनेजमेंट, फिजियोथैरेपी टेक्नीशियन एवं अस्पताल प्रबंधन जैसे अन्य पाठ्यक्रम में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्सेज के अलावा होटल एवं हॉस्पिटल मैनेजमेंट के डिग्री कोर्सेज भी संचालित है।इन सभी पाठ्यक्रमों की न्यूनतम योग्यता किसी भी विषय से बारहवीं उत्तीर्ण है। उपरोक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश चयन के लिए जगदलपुर में आज से काउंसलिंग चालू हो कर 9 सितंबर तक काउंसलिंग पोल फैक्ट्री के सामने डा. मनोज राय की गली वी चेम्बर में हो रही है। छात्रों की चयन प्रक्रिया का आधार 12 वीं के प्राप्तांक के अनुसार से होगा।छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल स्वास्थ्य एवं प्रबंधन संस्थान का राज्य कार्यालय श्री विनय टावर्स शंकर नगर रायपुर व क्षेत्रीय कार्यालय शांतिनिकेतन टावर, प्रथम तल, गुंबर पेट्रोल पंप के पीछे,‌व्यापार विहार बिलासपुर में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *