Bilaspur NewsChhattisgarhExclusiveMUNGELIRaipurTaza KhabarTrending News

छत्तीसगढ़ को मिला नेशनल हाईवे की सौगात…केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स में किया शेयर, केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने जताया आभार

मुंगेली ,केंद्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए एक बार फिर बड़ा दिल दिखाया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को 892.36 करोड़ रुपये की बड़ी सौग़ात दी है। इन नवीन परियोजनाओं से राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और परिवहन की सुविधाएं बेहतर होंगी। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया के एकाउंट एक्स में पोस्ट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ के बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर, बिलासपुर और खैरागढ़ जिलों में 8 राज्य सड़क खंड के विकास कार्य के लिए वित्त वर्ष 2024-25 सीआरआईएफ योजना के तहत 892.36 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने जताया आभार इस महत्वपूर्ण सौग़ात के लिए मै देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का का आभार व्यक्त करता हूं । डबल इंजन की सरकार विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए संकल्पित है।हाल ही दिल्ली में हुए बैठक प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव सभी ने जो सुझाव दिए थे उस पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी दिये है। निश्चित ही इन परियोजनाओं से राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *