
जगदलपुर (रविन्द्र दास) INN24 जगदलपुर के नेशनल हाईवे के पास आमागुड़ा में इस वर्ष 26 फीट का गणपति बप्पा विराजे हुए हैं गौरी गणेश समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार गणपति बप्पा का विधि विधान पूर्वक स्थापना की जाती है.
इस वर्ष गणपति बप्पा स्थापना का 27 वाँ वर्ष है और भगवान गणेश की मूर्ति को हमारे समिति के लोगों के द्वारा ही सहयोग करके बनाया जाता है..
और पूरा खर्च भी हमारे समिति के लोगों के द्वारा ही किया जाता है हर साल की भांति इस वर्ष भी भक्ति भाव से हमारे द्वारा भगवान गणेश की स्थापना की गई और पूरे 11 दिन तक यहां का माहौल भक्तिमय पूर्ण रहा..