Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के सबसे विशाल 26 फीट भगवान गणेश प्रतिमा की होगी विसर्जन यात्रा.

जगदलपुर (रविन्द्र दास) INN24  जगदलपुर के नेशनल हाईवे के पास आमागुड़ा में इस वर्ष 26 फीट का गणपति बप्पा विराजे हुए हैं गौरी गणेश समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार गणपति बप्पा का विधि विधान पूर्वक स्थापना की जाती है.
इस वर्ष गणपति बप्पा स्थापना का 27 वाँ वर्ष है और भगवान गणेश की मूर्ति को हमारे समिति के लोगों के द्वारा ही सहयोग करके बनाया जाता है..
और पूरा खर्च भी हमारे समिति के लोगों के द्वारा ही किया जाता है हर साल की भांति इस वर्ष भी भक्ति भाव से हमारे द्वारा भगवान गणेश की स्थापना की गई और पूरे 11 दिन तक यहां का माहौल भक्तिमय पूर्ण रहा..

 

पूरे 11 दिनों तक भजन कीर्तन पूजन आरती होती रही ..29 तारीख को महा भंडारा का भी आयोजन किया गया और समिति के द्वारा विधि विधान पूर्वक 1 अक्टूबर को विशालकाय गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाएगा.
हमारे यहां स्थापित भगवान जी ने दर्शनार्थ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो एवं ओडिसा से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं,भगवान के दर्शनलाभ आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *