1
previous arrow
next arrow
1
previous arrow
next arrow
11
previous arrow
next arrow
20
previous arrow
next arrow
1
previous arrow
next arrow

चोरी के तीन मोटर साइकिल समेत 02 आरोपी को थाना बिर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी (01) बलराम उम्र 22 निवासी शिवरीनारायण (02) देव प्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी दुरपा शिवरीनारायण प्रकरण में शामिल विधि से संघर्षरत एक अपचारी बालक आरोपियों से बरामद चोरी का 03 नग मोटर सायकल (01) बजाज प्लैटिना क्रमांक सीजी 11- AS- 9078 (02) बजाज प्लैटिना बिना नंबर (03) एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 22-S-5900 आरोपीयो के विरुद्ध धारा 379 भादवि के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर विधि से संघर्षरत् बाल अपचारी बालक को किशोर न्याया बोर्ड में पेश किया जाकर, बाल संप्रेषण गृह कोरबा भेजा गया

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 01/08/2023 प्रार्थी रविशंकर कौशिक निवासी डोंगाकोहरोद थाना पामगढ़ का बजाज प्लैटिना ग्राम सिलादेही से अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर ले गए हैं कि सूचना पर थाना बिर्रा में दिनांक 01.08.2023 को अपराध क्रमांक 123/23 धारा 379 भादवि कायम पर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि *तीन व्यक्ति एक प्लैटिना वाहन में बसंतपुर तरफ से गाड़ी को बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते हुए गिरजा चौक तरफ आ रहे हैं* कि सूचना पर उक्त व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं *मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उक्त वाहन को चोरी करना स्वीकार किया* आरोपी बलराम एवं देव प्रसाद से दो मोटरसाइकिल तथा विधि से संघर्ष बालक से एक एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल बरामद किया गया है।
प्रकरण में आरोपी *01* . बलराम उम्र 22 निवासी शिवरीनारायण *02* देव प्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी दुरपा थाना शिवरीनारायण के विरुद्ध अपराध धारा सादर का सबुत पायें जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। तथा विधि से संघर्षरत् बाल अपचारी को माननीय किशोर न्यायालय बोर्ड में पेश किया जाकर बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी अवनीश श्रीवास थाना प्रभारी बिर्रा, सउनि फुलेश्वर सिंह सिदार, आर राजेश कौशिक का सराहनीय योगदान रहा।

INN24 ADMIN

The Admin account represents the management and publishing authority of INN24 News. The platform is operated and supervised from Bilaspur, Chhattisgarh, India, ensuring compliance with editorial standards, transparency policies, and responsible digital publishing practices. INN24 News is managed under the ownership of Orbit Media Group, with the Admin responsible for overseeing content publication, editorial coordination, and platform integrity. This account is used strictly for administrative and publishing purposes and does not represent individual opinion or authorship unless explicitly mentioned.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *