Chhattisgarh
“चेंबर के काले कानून को समाप्त करना ही मेरा उद्देश्य ..”अशोक लुंकड़”
जगदलपुर। Inn24 (रविंद्र दास)आगामी 31अगस्त 2024 शनिवार को बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव में उपाध्यक्ष वरिष्ठ पद पर मतदान होना सुनिश्चित किया गया है,
जिसको लेकर दोनों ही प्रत्याशी घड़ी छाप से अशोक लुंकड़ और उगता सूरज छाप से विमल बोथरा के बीच सीधा मुकाबला होना है ,दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं, इस बीच बस्तर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पद के उम्मीदवार अशोक लुंकड़ ने कहा कि चेंबर को कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए संविधान बनाकर षड्यंत्र किया है ,जिसे दुरुस्त करने के लिए वे उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे हैं ,उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की स्वार्थ परत नीति के कारण आज चेंबर कुछ लोगों की जागीर बना हुआ है, जिसे संशोधित कर मुझे हर व्यापारी के लिए बनाना है ,
उन्होंने कहा चेंबर के संविधान के काले कानून को दुरुस्त कर उसे एक नया रूप देने के लिए वे वचनबद्ध है,
उन्होंने कहा कि आज चेंबर के पदाधिकारी के लिए आपको कई प्रकार के क्वालीफाई करने पड़ते हैं तब जाकर आप पदाधिकारी का चुनाव लड़ सकते हैं ,उन्होंने ऐसे काले का कानून को समाप्त करने की वकालत की है, और कहा कि जब चेंबर व्यापारियों की संस्था है तो कोई भी व्यापारी चुनाव क्यों नहीं लड़ सकता? , वर्तमान में आपको अलग-अलग कार्यकारिणी में सदस्य होना अनिवार्य किया गया है ,तभी आप शीर्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं जो एक अंसवैधानिक कानून है ,चेंबर एक स्वतंत्र संस्था है जिसका स्वतंत्र रूप से ही क्रियान्वयन होना चाहिए ,अपने लक्ष्य को पाने के लिए और व्यापारियों के हितों और अधिकारों को दिलाने के लिए वे चेंबर चुनाव लड़ रहे हैं,श्री लुंकड़ ने व्यापारियों से अपील और निवेदन किया और कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें और उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करें ,ताकि वे व्यापारियों के हितों के लिए उनकी आवाज बन सके..