Bilaspur News

चिंगराजपारा में अवैध गांजा बिक्री करने वाले आरोपी सहित एक महिला गिरफ्तार

बिलासपुर -: सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मामले मे पुलिस को सूचना मिली कि काली मंदिर चिंगराजपारा में राजेन्द्र साहू एक महिला के साथ मिलकर गांजा बिक्री कर रहा है, मुखबीर की उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. निलेश पाण्डे के निर्देशन में सउनि प्रदीप यादव के हमराह टीम तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये मुखबीर के बताये स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहां मौके पर राजेन्द्र साहू एवं एक महिला मिली जिसका नाम पता पूछने पर संध्या सिंह ठाकुर निवासी सूर्या चौक चिंगराजपारा की रहने वाली बताई जिनका पृथक-पृथक तलाशी लेने पर राजेन्द्र साहू के कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम गांजा किमती 10000रू. एवं नगदी रकम 1600रू कुल 11600रू. एवं आरोपिया संध्या साहू के कब्जे से 2 किलो 590 ग्राम किमती 30000रू. एवं नगदी रकम 4650रू बरामद हुआ जिसे विधिवत् जप्त किया गया, आरोपियों से पूछताछ करने आरोपिया संध्या साहू के पति द्वारा गांजा लाकर बिक्री हेतु देना बताये जिससे आरोपी सतीश सिंह ठाकुर उर्फ धन्नू पिता स्व. रामनिहोर ठाकुर उम्र 35 वर्ष का पता तलाश किया गया जो सकुनत से फरार होना पाया गया। प्रकरण में बरामद मादक पदार्थ गांजा कुल 3 किलो 740 ग्राम गांजा किमती 56250रू को विधिवत् जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।