चंडीगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल को दी अंतिम श्रद्धांजलि
अकाली दल के मुखिया और देश के सबसे वरिष्ठतम नेताओं में से एक रहे प्रकाश सिंह बादल को पीएम मोदी आज (26 अप्रैल) को चंढ़ीगढ़ में अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए. पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे चंढीगढ़ में पंजाब के पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने आने वाले थे. हमें इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों से अधिक जानकारी का इंतजार है.
पीएम मोदी जब प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो उस दौरान उनके साथ हरियाणा के सीएम मनोहर सिंह खट्टर और अन्य बड़े नेता मौजूद थे. पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे बादल का मंगलवार (25 अप्रैल) को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. वह 95 वर्ष के थे.
उनके निधन पर देश की कई राज्य सरकारों ने शोक व्यक्त किया है. बिहार सरकार ने दो दिन को राजकीय शोक का आदेश जारी किया है. जिसके मुताबिक 26 और 27 अप्रैल को दो दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान पूरे राज्य में सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इन दो दिन में कोई सरकारी समारोह या आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.
पंजाब सरकार ने पांच बार राज्य के सीएम रहे बादल के सम्मान में गुरुवार को राष्ट्रीय शोक का अवकाश घोषित किया है. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, विभाग, बोर्ड, निगम और शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को बंद रहेंगे. इस क्रम में केंद्र सरकार पहले ही दो दिन का राष्ट्रव्यापी शोक घोषित कर चुकी है.
गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार
शिअद प्रमुख के पार्थिव शरीर को राजपुरा, पटियाला, संगरूर, बरनाला, रामपुरा फूल और बठिंडा होते हुए दोपहर 12 बजे मुक्तसर स्थित उनके पैतृक गांव बादल ले जाया जाएगा. पार्टी के एक नेता ने बताया कि बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रकाश सिंह बादल का जन्म आठ दिसंबर 1927 को पंजाब के बठिंडा के अबुल खुराना गांव में हुआ था. बादल ने लाहौर के फॉरमैन क्रिश्चियन कॉलेज से स्नातक किया था.