BILASPUR NEWS

ग्राम सागर में नवधा रामायण का भव्य आयोजन तखतपुर के ग्राम सागर में नवधा युवा समिति के द्वारा जल यात्रा के साथ नवधा रामायण का शुभारंभ

ग्राम सागर में नवधा रामायण का भव्य आयोजन तखतपुर के ग्राम सागर में नवधा युवा समिति के द्वारा जल यात्रा के साथ नवधा रामायण का शुभारंभ इस यात्रा में सैकडो की संख्या में ग्राम की माताएं बहनें सागर मईया से कलश में जल लेकर पूरे ग्राम की परिक्रमा करते हुए बाजे गाजे के साथ दिनाक 29/03/2024 दिन शुक्रवार को पूरा किया इस कार्यक्रम में बिलासपुर जिला भर के 500 रामायण गायन टोलियो को निमंत्रण दिया गया है जो इस 9दिवसीय नवधा रामायण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे साथ इस इस क्षेत्र का माहौल राममय बनाएंगे7अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से धर्मांतरण , नशा , भेद भाव जैसे सामाजिक कुरूतियो पर सामूहिक प्रयास से प्रहार किया जायेगा इस आयोजन में विहिप बजरंग दल बिलासपुर विभाग के सतसंग प्रमुख श्री दीपक सिंह जी विहिप जिला सह मंत्री श्री मोती लाल यादव जी के द्वारा आग्रह किया गया की इस समाज कल्याण कार्यक्रम में विहिप जैसे बड़े संगठन को भी सहयोगी के रूप में जगह मिलनी चाहिए जिसे नवधा युवा समिती सदस्यो के द्वारा स्वीकार किया गया इस कार्यक्रम में विहिप परिवार के सभी माननीय दायित्व वान सदस्य बड़चढ़ कर अपना अपना योगदान देंगे इस कार्यक्रम में ओर इसको बिलासपुर जिले के प्रत्येक गावों से जोड़ेंगे मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य घनश्याम कौशिक, मोती लाल यादव, आशीष वर्मा , अनिल यादव, मनोज, लक्ष्मी साहू, लक्ष्मी कैवर्त, मोहन श्रीवास, शंभु दयाल साहू, गोवर्धन विश्वकर्मा, अर्जुन कैवर्त, राजा यादव, सुनील साहू,सुरेश,के साथ समस्त ग्रामवासीयों की रहीं गौरवमई उपस्थिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *