Chhattisgarh
ग्रामीणों ने साइलो का रुकवाया काम,गेवरा प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप

ग्रामीणों ने साइलो का रुकवाया काम,गेवरा प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप

कोरबा – जिले के गेवरा खदान प्रभावित ग्राम मनगांव ( लक्ष्मण नगर ) के ग्रामीणों ने गेवरा प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ग्राम में ही बने साइलो का काम बंद करवा दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा बसावट प्रकिया में ध्यान नहीं दिया जा रहा है,और मकानों को तोड़ने दबाव बनाया जा रहा है,इसके अलावा मूवावजा राशि जो कि १५ लाख रुपए तय थी उसे भी पूर्ण रूप से देने में आनाकानी की जा रही है। ऐस में आज बुधवार को ग्रामीणों ने वार्ड के पार्षद के नेतृत्व में साइलो का काम बंद करवा कर अपनी मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन आंदोलन की बात कही है। उक्त आंदोलन की सूचना एवं मांग की प्रतिलिपि कोरबा कलेक्टर और प्रबंधन को सौंपी गई है।











































