Chhattisgarh
गोंचा महापर्व पर उत्कल समाज द्वारा श्रद्धालुओं को भगवान श्रीजगन्नाथ के प्रिय मिष्ठान “खाजा” प्रसाद वितरण

जगदलपुर । उत्कल समाज बस्तर संभाग कोर कमेटी की बैठक आहुत की गई ।
जिसमें बस्तर गोंचा महापर्व के अवसर पर उत्कल समाज की सहभागिता विषय पर चर्चा की गई । समाज के अध्यक्ष राजेश दास ने कोर कमेटी के समक्ष गोंचा पर्व पर उत्कल समाज की सहभागिता आर्यण्यक समाज के साथ सुनिश्चित किए जाने विषय पर ध्यानाकर्षण चर्चा किया । उन्होंने कहा कि आरण्यक समाज के साथ चर्चा कर, यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा , कि आगामी वर्षो में बस्तर गोंचा महापर्व में उत्कल समाज को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व के साथ सहभागिता सुनिश्चित हो, साथ ही उन्होंने कहा इस वर्ष उत्कल समाज की ओर से जगन्नाथ के प्रिय मिष्ठान प्रसाद *खाजा* का वितरण बाहुड़ा गोंचा ( जनकपुरी से रथ वापसी ) पर किया जाएगा । समाज के उपाध्यक्ष मथुरा तिवारी ने कोर कमिटी के समस्त सदस्यों सहित समाज के लोगों से इस पुनीत कार्य मे शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने आग्रह किया है।
बैठक से पूर्व समाज के वरिष्ठ दयानिधि दास एवं अजय मिश्रा के दुखद निधन पर मृतात्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया ।
बैठक में शामिल ये रहे – –
बैठक में समाज के अध्यक्ष राजेश दास , उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद तिवारी,संगठन सचिव अच्युत सामंत, असीम दास, मीडिया प्रभारी रविंद्र दास , राकेश रथ, महिला विंग अध्यक्ष शुभ्रा दास, सचिव निरूपमा दास, सरला रथ, युवा विंग अध्यक्ष पवन मिश्रा , उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सचिव आशीष दास, सह सचिव कुशाग्र मिश्रा , प्रमोद , आदर्श, सुनीत, आशीष अंकित अनमोल प्रत्यूष विवेक एवं कमेटी के सदस्य उपस्थित थे ।