जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) पिछले तीन-चार सालों में शहर के खेल मैदानों का जिस प्रकार से कायाकल्प शासन-प्रशासन ने करवाया है, उससे इन मैदानों में खिलाड़ियों की आमद बढ़ गई है। तेलंगाना से आए एथलीट ने जहां मैदानों को अपने राज्य के मैदान से बेहतर बता रहे हैं, वहीं इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन की कोच- खिलाड़ियों के द्वारा जमकर प्रशंसा हो रही है।
बीते तीन-चार वर्ष में जिला खनिज न्यास संस्थान (डीएमएफटी) मद से जगदलपुर शहर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम, सिटी मैदान, हाता मैदान, क्रीड़ा परिसर धरमपुरा समेत अन्य मैदानों का कायाकल्प किया गया है। इन मैदानों में ट्रैक, पवेलियन, चेन्जिंग रुम आदि सुविधाएं दुरस्त की गई हैं। करोड़ों रुपये खर्च कर खिलाडियों को सुविधा देने से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक रेखचंद जैन ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे। इसका प्रभाव भी अब नजर आने लगा है। इन मैदानों में एथलीट व अन्य खिलाड़ियों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। कहीं एथलीट ट्रैक पर दौड़ लगा रहे हैं तो कहीं ऊंची कूद की प्रैक्टिस कर रहे हैं। क्रीड़ा परिसर, महिला पॉलीटेकनिक तथा धरमपुरा हास्टल में रह रहे बस्तर के विभिन्न क्षेत्रों के एथलीट तड़के ही अभ्यास के लिए पहुंच रहे हैं। वे सरकार के मुखिया तथा स्थानीय विधायक की पहल को जमकर सराह रहे हैं। तेलंगाना से आए एथलीट तो क्रीड़ा परिसर व अन्य मैदानों को वहां के किसी भी मैदान से बेहतर बताने से कोई संकोच नहीं करते हैं। कोचों और खिलाड़ियों की प्रशंसा भी कांग्रेस की राज्य सरकार को खूब मिल रही है। कोच अजय मूर्ति और खिलाड़ी उमेश्वरी कश्यप, महेंद्र मौर्य, ज्ञानेश ठाकुर व अन्य कहते हैं कि सुविधाएं बढ़ने से खिलाड़ी नेशनल व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर न केवल मेडल हासिल कर रहे हैं अपितु बस्तर का नाम भी रोशन कर रहे हैं। दो दिन पहले इनमें से कुछ मैदानों में मार्निंग वाक पर पहुंचे संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन को खिलाड़ियों से खूब सराहना मिली। इस दौरान विधायक जैन के साथ सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल लोढ़ा, वरिष्ठ कांग्रेसजन यशपाल ठाकुर, परमजीत जसवाल, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, संतोष सिंह, एमआइसी सदस्य राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणि, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अवधेश झा, एल्डरमेन सुरेन्द्र झा, अमरनाथ सिंह, बढई समाज अध्यक्ष मनोरंजन शर्मा, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, गौरव तिवारी, विक्की निषाद आदि मौजूद रहे।