कोलकर्मी बॉयोमेट्रिक्स मशीन पर लगाएंगे हाजिरी, 31 मई तक सभी क्षेत्रों में प्रक्रिया होगी पूरी

कोरबा- कोल इंडिया और इसकी सहयोगी कंपनियों में कोरोनाकाल से बंद बॉयोमेट्रिक्स हाजिरी को एक बार फिर चालू करने की कवायद शुरू हो गई है।

इसके लिए कोल इंडिया चेयरमैन ने एसईसीएल सहित सभी कंपनियों के सीएमडी को निर्देश जारी किया है। इसमें बॉयोमेट्रिक्स हाजिरी लागू करने के लिए कहा गया है। इसे पूरा करने के लिए 31 मई तक का समय सहयोगी कंपनियों को दिया गया है। चेयरमैन ने बॉयोमेट्रिक्स हाजिरी के लिए अगले हते तक रोडमैप करने कहा है। निर्धारित अवधि तक सभी एरियास्तर पर इसे पूरा करने कहा गया है। कोल इंडिया ने चेयरमैन ने यह पत्र 30 मार्च को सभी कंपनियों के सीएमडी को लिखा है। इसकी पुष्टि श्रमिक संगठन बीएमएस की ओर से भी कई है। कोरबा जिले की कोयला खदानों में लगभग 14 हजार कामगार कार्यरत हैं। इसके अलावा ठेका कंपनियों में बड़े पैमाने पर मजदूर काम करते हैं खदानों में छोटी बड़ी गाड़ियों के चलाने के अलावा भारी मशीनों क रिपेयरिंग भी इन मजदूरों के द्वारा की जा जाती है। कोयला खनन और परिवहन में ठेका मजदूरों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। कई बार ठेका कंपनियां खदानों में काम करने वाल ठेका मजदूरों की नियमित हाजिरी नहीं लगाती हैं। निर्धारित दर पर मजदूरी का भुगतान नहीं करती हैं। उनका शोषण करती है। उमीद है बॉयोमेट्रिक्स हाजिरी लगने से ठेका कंपनियों एसईसीएल प्रबंधन को सही जानकारी देंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *