कोरबा : 70 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ा हत्यारा: नीचे खड़ी थी पुलिस, ऊपर गा रहा था गाना, ‘मुझे पीने का शौक नहीं…’

कोरबा जिले के राजकम्मा में एक शराबी युवक 70 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गया। उसने यहां जमकर हंगामा किया। वो टावर पर ये गाना भी गाने लगा मुझे पीने का शौक नहीं, पीता हूं गम भुलाने को। इधर ग्रामीणों ने युवक को नीचे उतरने के लिए समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वो नीचे उतरने को तैयार ही नहीं था।

बाद में मामले की सूचना कटघोरा थाना पुलिस को दी गई। जानकारी के मुताबिक, राजकम्मा निवासी राम भरोसे मरकाम (35 वर्ष) अपने पिता की हत्या के आरोप में जेल में बंद था। कुछ ही दिन पहले वो जमानत पर छूटकर गांव आया था। जेल से लौटने के बाद वो दिनरात शराब के नशे में चूर रहने लगा। वहीं उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। शनिवार को युवक 70 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गया और लोगों के समझाने पर भी नहीं उतरा।

युवक राम भरोसे मरकाम को पुलिस ने समझा-बुझाकर टावर से नीचे उतारा। इसके बाद गांववालों ने कटघोरा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी युवक को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो टावर से उतरने को तैयार नहीं था। वो टावर पर चढ़कर फिल्म का गाना गा रहा था। डायल 112 के आरक्षक गीतेश देवांगन और कटघोरा थाना के प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय के काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद वो बिजली के टावर से नीचे उतरा।

इधर इस बीच गांव के लोगों की भीड़ मौके पर जमा रही। युवक टावर पर चढ़ने के दौरान कभी नीचे उतरने की कोशिश करता, उसके बाद फिर ऊपर चढ़ जाता, इसे देख लोगों में भी ये डर बना हुआ था कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *