
कोरबा – हिन्दू क्रांति सेना ने कुसमुंडा क्षेत्र में लगाया रक्तदान शिविर, सैकड़ो लोगों ने किया रक्तदान…..
कुसमुंडा से मनीष महंत की खबर
कोरबा – जिले के कुसमुण्डा क्षेत्र के अंतर्गत गेवराबस्ती हनुमान चौक में हिन्दू क्रांति सेना द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ो की संख्या में युवाओं के साथ साथ महिलाओं ने भी रक्त दान किया । देंखे वीडियो…
इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक जरूरतमन्द लोगों को रक्त सही समय पर मिल सके और रक्त की कमी या नहीं मिलने पर अनहोनी घटना न घटे। विदित हो जिले में ऐसे अनेकों मामले देखने को मिल जाते हैं कि किसी मरीज की रक्त नही मिलने पर मौत हो गयी । जिले में अनेक रक्तदान केंद्र में भी कमी न हो, इस उद्देश्य से लगातार हिन्दू क्रांति सेना के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगा कर रक्त दान किया जा रहा है । हिंदू क्रांति सेना के द्वारा समाज में अनेकों सेवा भावी कार्य जैसे गौ रक्षा, गौ सेवा एवम असहाय लोगों को निःशुल्क भोजन सेवा तथा निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराती है । इसी सेवा भाव के उद्देश्य से ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में बिलासा ब्लड बैंक संस्था का विशेष सहयोग रहा।