कोरबा – शॉर्टकट का चक्कर पड़ा महंगा,खाई में गिरी कार,बाल बाल बचा परिवार..
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर मुस्कान पेट्रोल पंप के पास लक्ष्मण नाला से लगे कच्ची मिट्टी के सड़क में एक कार को शॉर्ट कट जाना महंगा पड़ गया। दरअसल इमली छापर फाटक बंद होने की स्थिति में क्षेत्रवासी विकास नगर से आदर्श नगर की ओर आवागमन के लिए कुचेना मोड से लक्ष्मण नाला और रेल्वे लाइन पार करना पड़ता है। इसी दौरान मुस्कान पेट्रोल पंप के बाजू में नाले के किनारे पूर्व में मिट्टी पाट कर सड़क बनाया जा रहा था जो किसी कारण वश रुक गया। कुचेना मोड पर पक्की सड़क होने के बावजूद दुपहिया चार पहिया वाहन इसी मार्ग का प्रयोग करते है। जबकि इस कच्चे मार्ग के किनारे काफी खाई है और जिसका डर था वही हुआ। इसी खाई में आज सोमवार की शाम तकरीबन 6 बजे इमली छापर की ओर से एक कार CG 12 BJ 2587 अनियंत्रित होकर गिर गई। बताया जा रहा है कि इस कार में पूरा परिवार सवार था। जिन्हे राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया। तस्वीरों में कार की हालत साफ नजर आ रही है। आपको बता दे कुछ दिन पूर्व इसी स्थान पर एक ट्रेलर भी जा घुसी थी। दुपहिया वाहनों को देख चार पहिया वाहन और चारपहिया वाहन को देख ट्रेलर भी कभी कभी इस कच्चे मार्ग पर घुस आते हैं जिस वजह से ऐसे हादसे होते हैं। लिंक पर जाकर देखें वीडियो… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=Vuf3AbDtBNse2EFi