कोरबा – शार्ट सर्किट से केम्पर वाहन में लगी आग,बाल बाल बचा ड्राइवर…. दीपका क्षेत्र की घटना
दीपका से राजेश साहू की रिपोर्ट

कोरबा – जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपका बस स्टेंड के पास सड़क किनारे खड़ी चार पहिया केम्पर वाहन में अचानक आग लग गई,देखते ही देखते ऊंची लपटे उठने लगी।
देंखे वीडियो…..
मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की दोपहर एक निजी कंपनी का केम्पर वाहन चालक वाहन को सड़क के किनारे जैसे ही खड़ा कर पास की दुकान में गया, तो सड़क में चीख पुकार मच हुए, चालक दौड़ कर बाहर निकला तो देखा की उसकी वाहन धूं धूं कर जल रही थी। आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की पर आग बहुत तेजी से पूरे वाहन के अंदर फैलने लगी,आनन फानन में दमकल विभाग को काल किया गया, पर जब तक दमकल विभाग की वाहन पहुंची वाहन पूरी तरह से खाक हो चुका थी।