AAj Tak Ki khabar

कोरबा – रात 2 बजे मां और बेटी ने डायल 112 को मदद के लिए लगाया कॉल, तत्काल पहुंची टीम

सतपाल सिंह

रात 2 बजे मां और बेटी ने डायल 112 को मदद के लिए लगाया कॉल, तत्काल पहुंची टीम..

कोरबा – “एके नंबर सब्बो बा” नाम से शुरू हुई छत्तीसगढ़ प्रदेश की डायल ११२ सेवा प्रदेश की सबसे अधिक प्रभावशाली और त्वरित सेवा है। एक सूचना पर मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करने मौके पर पहुंचने वाली यह सेवा लोगों के लिए काफी सहूलियत साबित हो रही है। वैसे तो यह सुविधा सभी के लिए है परंतु महिलाओं के लिए रात्रि १० बजे से सुबह तक कहीं भी साधन नही मिलने पर उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में भी मदद करती है। कुछ इसी तरह की मदद डायल ११२ द्वारा बीते सोमवार की देर रात लगभग २ बजे की गई। बताया जा रहा है की उरगा क्षेत्र अंतर्गत बरबसपुर निवासी मां और बेटी किसी काम से बिलासपुर गई हुई थी, वापसी में देर हो जाने की वजह से जैसे तैसे उरगा चौक तक पहुंची हुई थी, समय रात के २ बज रहे थे, घुप्प अंधेरा, आम लोगों की आवाजाही भी नही के बराबर थी, ऐसे में उन्हें अपने घर बरबसपुर जाने कोई साधन नहीं मिल रहा था,उन्होंने डायल ११२ को कॉल कर अपनी समस्या बताई, जिस पर डायल ११२ में तैनात आरक्षक महा सिंह सिदार और चालक कृष्ण पाल बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे और मां और बेटी को सुरक्षित घर तक पहुंचाया। घर में मौजूद परिजनों ने डायल ११२ की टीम को धन्यवाद देते हुए मदद के लिए खुशी जाहिर कर आभार जताया। निश्चित रूप महिलाओं की सुरक्षा के साथ साथ आमलोगों को सहयोग प्रदान करने जिस तरह से डायल ११२ कार्य कर रही है यह काबिले तारीफ है हम अपने चैनल के माध्यम से डायल ११२ की पूरी टीम को साधुवाद देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *