
कोरबा में सिविल लाइन थाना रामपुर अंतर्गत पथरीपारा स्थित मकान में आरक्षक का शव मिला है। आरक्षक क्रांति सिंह रक्षित केंद्र में पदस्थ था। क्रांति सिंह की लाश मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरक्षक जिला पुलिस लाइन में पदस्थ था। वह न्यायालय का काम बतौर कोर्ट आरक्षक देखता था।
प्रारंभिक तौर पर ज्ञात हुआ है कि मृतक आरक्षक का निवास दूसरी जगह है, लेकिन वह पिछली रात को आईटीआई चौक से बाल्को मार्ग पर अंधरीदाई मंदिर के पास रहने वाले अपने दोस्त के घर पर सोया हुआ था। यहां उसकी मौत हो गई।