कोरबा बीजेपी ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन, लोकतंत्र का मजाक उड़ाना कांग्रेस के लिए नई बात नही – जोगेश लाम्बा…
कोरबा बीजेपी ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन,लोकतंत्र का मजाक उड़ाना कांग्रेस के लिए नई बात नही – जोगेश लाम्बा… देखें वीडियो…
कोरबा – संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री से नाराज जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभापति के समर्थन में टी पी नगर चौक में विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला भी दहन किया। बता दें कि बीते दिन विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी। टीएमसी सांसद ने संसद भवन प्रवेश द्वार पर राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री की थी। जब कल्याण बनर्जी मिमिक्री कर रहे थे तब राहुल गांधी उनका वीडियो बना रहे थे। इस पर अब विवाद शुरू हो गया है। भाजपा और केंद्र सरकार दोनों एक साथ विपक्षी नेताओं पर हमलावर है। इसी को लेकर आज गुरुवार को जिले के भाजपा नेताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी के पुतले जलाए। इस मौके पर कोरबा पुलिस भी मौके पर उपस्थित थी,जिनके द्वारा राहुल गांधी के पुतले को जलाने से रोकने प्रयास किया गया परंतु वे सफल नहीं हो पाए।इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता जोगेश लाम्बा ने कहा की संसद के बाहर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी की मिमिक्री कर उनका मजाक उड़ाना और एक छोटे बच्चे की तरह उसका वीडियो बनाने वाले राहुल गांधी का हमने पुतला दहन किया है। टी एम सी नेता और राहुल गांधी ने एक भद्दा मजाक किया हैं। धनखड़ जी की छवि देश में किसान नेता के रूप में है,वे देश के उपराष्ट्रपति भी हैं,उसका मजाक उड़ाना लोकतंत्र का मजाक उड़ाना है, जिसका हम विरोध करते हैं।