कोरबा – जहरीले सांप ने महिला को काटा, झाड़ फूंक के चक्कर के कारण मौत से जूझ रही महिला, 18 घण्टे बाद रेस्क्यू टीम ने आखिरकार पकड़ा सांप को….

छत्तीसगढ़ – (कोरबा) 25 मई 2024जिले के उपनगरीय क्षेत्र अन्तर्गत बांकीमोंगरा के दो नंबर बस्ती में तड़के सुबह 5 बजे जमीन में सो रहे 38 वर्षीय महिला सुशीला बाई महंत पति श्रवण दास को एक जहरीले सांप ने डस लिया जहां अचानक उठकर देखा तो सांप बगल में सो रहे एक बच्ची को भी डसने का प्रयास किया लेकिन महिला ने तत्काल आवाज लगाकर बच्ची को बचा लिया उसके बाद देखते ही देखते घर के अन्य सदस्य व घर मौजूद मेहमान भी महिला कि चीख सुनकर उठे । उसके बाद महिला सुशीला महंत अचानक बेहोश होने लगी जिसके बाद आनन-फानन घर के अन्य सदस्यों के द्वारा महिला को कोरबा के जिला हास्पिटल ले जाकर भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है । वहीं सांप को घर में उपस्थित कुछ लोगों के द्वारा नजर बनाए रखा एवं घर में बने धान का कोठी में जहां बिल था वहां सांप घुस गया जिसे मिट्टी से बने बिल को बंद किया गया जहां सांप वहीं कैद होगा, पर घर वालों के हाथ पैर उस समय फूलने लगे जब 18 घण्टे बाद रात 9 बजे उसी बिल से निकलते दिखाई दिया, डरे सहमे घर वाले सोचने लगें फिर कहीं कोई घर वाले इस सर्प दंश का शिकार न हो उसके लिए घर के सदस्य एवं मितानिन लक्ष्मी महंत के द्वारा देर रात करीबन 9 बजे कोरबा शहर के जानेमाने वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को फोन के माध्यम से सुचना दिया गया जिसके बाद जितेंद्र सारथी द्वारा बांकीमोंगरा के युवा पत्रकार विकास सोनी को सुचना दिया ताकि घटना स्थल का स्थान पता चल सके एवं डर से भयभीत परिवारों से मिलकर रेसक्यू टीम की पहुंचने की जानकारी दे सके । उसके बाद कोरबा अपने निवास स्थान से बांकीमोंगरा लगभग 40 किलोमीटर की दुरी तय कर स्वयं घटना स्थल पहुंचे एवं हास्पिटल में एडमिट महिला का हाल परिवार वालों के माध्यम जानकारी लिए उसके बाद रेस्क्यू प्रारंभ किया गया ।

इस तरह से हुआ रेस्क्यू प्रारंभ….

जहां सांप था उस स्थान का नाम धान का कोठी कहते जहां कोठी खाली था एवं कोठी में बिल बना हुआ था जिसमें सांप घुसा हुआ था एवं जितेंद्र सारथी द्वारा घर सदस्यों से पानी मंगाकर उस कोठी में काफी मात्रा में पानी डाला गया ताकि पानी बिल के अदंर घुसे और सांप आक्सीजन लेने के बाहर आये । आखिर में वहीं हुआ , सांप धीरे-धीरे बाहर आने का प्रयास कर रहे थे चुकी घर में काफी भीड़ होने के कारण सांप भयभीत था बिल से अदंर-बाहर कर रहे थे । रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी द्वारा सभी सदस्यों को घर से बाहर होने व जगह खाली करने को कहां गया जिसके बाद सांप बिल से बाहर आया और जितेंद्र सारथी द्वारा सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया । सांप को रेसक्यू करने के बाद घर के सभी सदस्यों ने राहत की सास लिए एवं रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी एवं बांकीमोंगरा के युवा पत्रकार विकास सोनी , राजकुमार साहु को धन्यवाद ज्ञापित किये ।

महिला 18 घंटे से अधिक हास्पिटल में है भर्ती…

घर के सदस्यों के मुताबिक घटना करीबन सुबह 5 बजे की है आनन-फानन में नजदीक के क्षेत्र जड़ीबूटी का दवाई खिलाया गया था इसके बावजूद महिला में सुधार नहीं आने पर महिला को कोरबा हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी इलाज जारी है ।

भारत का सबसे जहरीला है यह सांप….

रेस्क्यू करने पहुंचे रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी ने बताया कि यहां सांप काफी जहरीला है इसे common Krait हिंदी में घोड़ा करैत बोलते हैं, भारत में ज्यादा तर इस सांप के काटने से लोग बच नहीं पाते क्यू कि साप के काटने पर पता ही नहीं चलता और न ही कोई निसान दिखाई देता हैं यहीं कारण हैं समय रहते चिकित्सा मिल जानें पर ही जान बच सकती हैं।

जितेन्द्र सारथी ने मीडिया के माध्यम से सभी आम जनों से अपील किया हैं कि सर्प दंश होने पर हस्पताल जाए, झाड़ फूंक जड़ी बूटी के चक्कर में न रहें, झाड़ फूंक के चक्कर में ही लोगों की जान जाती हैं, सर्प दंश और सांप निकलने पर हमारे हेल्पलाइफ नंबर 8817534455,7999622151 पर सूचना करें ताकि सही समय पर पहुंच कर लोगों की जान बचा सकें साथ ही सांप की भी जान बचा पाने में सफल रहे।वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा – 8817534455, 7999622151

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *