कोण्डागांव पुलिस ने किया 03 नशे के सौदागारो को किया गिरफ्तार
कोण्डागांव पुलिस ने किया 03 नशे के सौदागारो को किया गिरफ्तार
> कोण्डागांव पुलिस ने किया 03 नशे के सौदागारो को किया गिरफ्तार। > आरोपीयो से जप्त हुआ 688 नग केप्सूल व कोडोरेक्स सिरप
जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार भा०पु०से० के द्वारा जिले में नशे का अवैध व्यापार करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने का लगातार निर्देश दिया जा रहा था। मामले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अति० पुलिस अधीक्षक डी आर पोर्ते के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री निमितेश सिंह एवं डीएसपी सतीश भार्गव साइबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में कोण्डागाव पुलिस ने दिनांक 18/01/2024 को धारा 21 (ग) नार0 एक्ट के तीन आरोपी को किया गिरफ्तार ।
कोण्डागांव पुलिस ने किया 03 नशे के सौदागारो को किया गिरफ्तार
Also Read:- उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.01.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि तीन व्यक्ति बस स्टैण्ड कोण्डागांव यात्री प्रतिक्षालय में अवैध रुप से नशीले केप्सूल प्रतिबंधित दवाई काफी मात्रा में रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं, कि सूचना मिलने पर यात्री प्रतिक्षालय कोण्डागांव में भावेश वर्मा पिता स्व० गोपी वर्मा उम्र 29 निवासी एकटागुडा थाना बस्तर जिला जगदलपुर छ०ग०, देवेश कुमार दैया उम्र 31 वर्ष साकिन जगदलपुर नयामुण्डा थाना बोधघाट जिला बस्तर छ०ग०, सुशील कश्यप पिता स्व० सुन्दर कश्यप उम्र 32 वर्ष मांझीपारा बस्तर थाना बस्तर जिला बस्तर छ०ग० को पकडे जिनके पास से प्रतिबंधित नशीले 86 स्ट्रीप Preevon spas plus का केप्सूल कुल केप्सूल कुल 688 नग। किमती 17200/ रूपये एवं सिरप तीन नग Codorex की सिरप प्लास्टिक बाटल में 100 ML किमती 330 रूपये तीन नग मोबाईल व नगदी रकम 310/ रूपये मिला जिसे मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर सुखचैन धुर्वे से भौतिक सत्यापन कराया गया उहै। आरोपीगण के विरूध्द थाना कोण्डागांव में अपराध कमांक 33/2024 धारा 21 (ग) नार० एक्ट अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रहलाद यादव ,उप निरी0 गुलाब टंडन, शाशि भूषण पटेल,व साइबर टीम का विशेष योगदान रहा।
Also Read:- प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में कड़ी सुरक्षा, 20 जनवरी के बाद NO ENTRY; तैनात हुईं बुलेटप्रूफ गाड़ियां