Chhattisgarh

कैंसर जांच एवं जन-जागरूकता शिविर : प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन की टीम के द्वारा स्कूलों में बच्चों को किया जा जागरुक

मुंगेली , जिले के लोरमी के स्कूलों में प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन एनजीओ टीम के द्वारा बच्चों को जागरुक किया जा रहा 17नवंबर दिन रविवार को संस्था द्वारा जगन्नाथ मल्टिश्पेश्यलिटी हास्पिटल रायपुर के सहयोग से कैंसर जांच एवं जन-जागरूकता शिविर के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होना है जिसके लिए लोरमी के न्यु जनरेशन पब्लिक स्कूल,महाराणा प्रताप स्कुल,साइंस कालेज, पद्मावती कालेज के बच्चों को जानकारी दी गयी साथ ही बच्चों को कैंसर जिन माध्यमों से होता है उसके विषय में जागरूक किया गया। कैंसर आज किस स्तर पर फ़ैल रहा उसके विषय में जागरूक किया गया, संस्था के सदस्य अजय ताम्रकार जी एवं संजय राजपूत जी के द्वारा पालिथीन और सब्जी के माध्यम से हमारे शरीर के अंदर जानें वाले घातक कैमिकल जो कैंसर के कारक है उसके विषय में विस्तार पुवँक बताया गया। राम परिहार के द्वारा कैंसर वैक्सीनेशन करवाकर हम कैसे कैंसर रूपी महामारी से बच सकते हैं इस विषय पर प्रकाश डाला गया।

वहीं इस जन-जागरूकता कार्यक्रम में न्यु जनरेशन स्कुल के संचालक राजेन्द्र पाटकर नरेंद्र पाटकर , विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य आर एस साहु जी,महाराणा प्रताप स्कुल के प्राचार्य राजपूत जी एवं पद्ममावति महाविद्यालय के शिक्षक अक्षय निषाद जी का हार्दिक आभार जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनानें में संस्था को महत्वपूर्ण सहयोग किया।

3
1
2
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *