कुसमुंडा में ६ अप्रैल को भव्य शोभायात्रा, २० अलग अलग झांकी, नृत्य, लाईट, डीजे होंगे मुख्य आकर्षण का केंद्र… तैयारियों को लेकर कुसमुंडा गौ सेवकों ने कसी कमर..

कोरबा – जिले में बीते २२ मार्च को हिन्दू नववर्ष के अवसर पर भव्य व ऐतिहासिक शोभायात्रा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसके ठीक ८ दिन बाद रामनवमी मनाई गई, इस तरह से दो बड़े भव्य व सफल आयोजन के बाद अब अप्रैल माह में होने वाली हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां में लोग जुट गए हैँ, बता दें बीते वर्ष की तरह ही इस बार भी कुसमुंडा क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव की धूम देखने को मिलेगी, यह आयोजन ०६ अप्रैल को किया जावेगा, जिसके लिए बैठक आदर्श नगर कुसमुंडा श्री शनि देव मंदिर प्रांगण में आहूत की गई व कार्यक्रम धूम धाम से आयोजित किये जाने के विषय मे चर्चा हुई ,जिसके बाद सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियां करने में जुट गए हैँ, जिसके तहत भगवान श्री राम एवम हनुमान के बड़े बड़े फ्लेक्स, पोस्टर,झंडे,लाइट इत्यादि लगाकर कुसमुंडा क्षेत्र को सजाया जा रहा है ।
भगवान श्री राम के परम भक्त श्री हनुमान जी को संकट हरने, बुराई के खिलाफ जीत हासिल करने, अपने भक्तो को सुरक्षा प्रदान करने एवम परम शक्तिशाली देवता के रूप में पूजा जाता है। जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री हनुमान जी के भक्त उनकी आराधना करते है और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए कुसमुंडा क्षेत्र के गौ सेवको ने बताया की इस बार कोयलांचल क्षेत्र कुसमुंडा में भव्य और विशाल शोभायात्रा निकलेगी। जो आगामी ०६ अप्रैल २०२३ दिन गुरुवार को सिद्धेश्वर शिव मंदिर विकासनगर कुसमुंडा से दोपहर २ बजे शोभायात्रा प्रारंभ होगी, यह शोभायात्रा विकास नगर कॉलोनी होते हुए इमली छापर चौक से रेल्वे फाटक पार कर , गायत्री मंदिर चौक होते हुए आदर्श नगर शेरावाली माँ के मंदिर के पास पहुंचेगी जहां सामूहिक हनुमान चालीसा व 1008 दीप प्रज्ज्वलित के साथ इंदिरा स्टेडियम आदर्श नगर कुसमुंडा में सम्पन्न होगी।
कार्यक्रम के दौरान जगह जगह शरबत, पानी, खिचड़ी भोग की व्यवस्था क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ,व्यापारियों के तरफ से जुलूस में शामिल भक्तों के लिए रखी जायेगी । शोभायात्रा में सभी नगरवासी बढ़ चढ़कर सम्मिलित होते हैं।
हनुमान जन्मोत्सव के इस आयोजन में ढोल व तासे के साथ साथ सैकड़ो धर्मध्वज सहित छत्तीसगढ़ी कर्मा व सुआ नृत्य, बाहुबली हनुमान जी का दिव्य रूप, शिव तांडव नृत्य, श्रीराम मंदिर रथ, श्री बालाजी डीजे साउंड, दुर्ग की जाने माने डीजे श्री देव आडियो मल्टी साउंड सिस्टम व ऐसे 20 से भी ज्यादा झाँकियां शोभायात्रा का आकर्षण बढाएंगे। कार्यक्रम समापन के दौरान इंदिरा स्टेडियम ग्राउंड में सभी भक्तजनों के लिए विशाल भोग भंडारा की व्यवस्था रखी गई है। गौ सेवा टीम कुसमुंडा परिवार ने शांतिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने व कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागी प्रदान करने के लिए क्षेत्रवासियों से अपील भी की है।