
कुसमुंडा मुख्य मार्ग में आज चक्काजाम, जाम और जर्जर सड़क की समस्या को लेकर पार्षद सुरती कुलदीप उतरेगी सड़क पर……
कोरबा – जिले की सुराकछार – कुसमुंडा क्षेत्र की मुख्य सड़क की जर्जर हालत और आय दिन लगने वाले जाम की समस्या को लेकर वार्ड ५७ पार्षद व एमआईसी सदस्य सुश्री सुरती कुलदीप आज कुचेना मोड के पास चक्काजाम करेंगी। लगभग सप्ताह भर पूर्व उन्होंने कलेक्टर को कुचेना मोड से सर्वमंगला पुल तक फोरलेन सड़क के लंबे समय से कार्य पूर्ण नहीं होने पर आम जनता की तकलीफों से अवगत कराया था। इस समस्या से राहत दिलाने तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करने और शीघ्र कार्य पूर्ण करने ज्ञापन भी सौंपा था। मांग की गई थी कि तत्काल गड्ढों को भर समतली करण कराया जाए। इसी तरह कुचेना मोड़ से सुराकछार मेन माइन तक टू लाइन सड़क निर्माण भी बंद पड़ा है। जिसका निर्माण स्टेट पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है। बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से दुर्घटनाएं हो रही है। खोलार नाला पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसमें कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। सुरकाछर मेन गेट से बलगी चीक बायपास मार्ग भी जर्जर है। नगर निगम के समक्ष इस मार्ग को बनाने की मांग भी की जा रही थी। कोरबा पश्चिम से कोरबा आने जाने जान जोखिम में रख कर करना पड़ रहा है, भारी वाहनों के चलते धूल जाम से सफर मुश्किल हो चुका है जिससे शासन प्रशासन के प्रति जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है, जनता के आक्रोश का सामना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को करना पड़ रहा है। तत्काल खोलार पुल का मरम्मत व समतली करण, पानी छिड़काव की मांग कुसमुंडा एसईसीएल महाप्रबंधक से भी की गई है। पांच दिवस में मरम्मत कार्य नहीं होने पर भारी वाहनों को रोककर चक्का जाम किए जाने की चेतावनी दी गई थी, पर कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। इसलिए आम नागरिकों के साथ आज 31 अगस्त को सुबह 11 बजे से चक्काजाम किया जाएगा। मांग पूर्ण नहीं होने तक किसी भारी वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा। ये है प्रमुख मांगे….