
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत मनगांव स्थित मुक्तिधाम में आज शनिवार की सुबह पौधरोपण का कार्य किया गया,जिसमें ५० नग फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद शाहिद कुजूर ने कहा की कुसमुंडा क्षेत्र में बेहद प्रदूषण है ऐसे में पौधे ही एक मात्र जरिया है जिससे प्रदूषण को कम किया जा सकता है,क्षेत्र में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है जिसे संरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सब की है, कुसमुंडा क्षेत्रवासियों से निवेदन करता हूं की अपने आसपास खाली पड़े भूमि पर एक पौधा जरूर लगाएं और उसे बड़ा करें,एक एक पेड़ हमारे वातावरण के लिए बेहद जरूरी है। पौधारोपण के इस अवसर पर कौशल प्रसाद साहू,श्रीमद्भागवत समिति, आर के कश्यप, रामनाथ बघेल, नंदकुमार साहू,के के गभेल, जे एल कश्यप चंद्रकांत गुप्ता, हिरन चंद्रा, के डी वैष्णव, रुद्रशारण जयसवाल, संतोष केवट, रूपेश कुमार महंत, रोहित कुमार, देवेश साहू, रामशरण साहू, मनहरण, फिरत राम साहू,कुलदीप साहू, रोहित उपस्थित रहे।